सूरजपुर: कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में 14 व 15 दिसंबर को किया जायेगा। प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्डों से प्रथम स्थान प्राप्त लगभग 1300 की संख्या में प्रतिभागी, दल सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकंकी नाटक (हिंदी,अंगेजी,छत्तीसगढी भाषा), तात्कालिक भाषण, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरतनाट्यम, कत्थक के अतिरिक्त इस वर्ष सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, गेडी दौड़-चाल, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढी व्यजनों के आधार पर फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियेागिता (छत्तीसगढ के लोकसंस्कृति के चित्रण के आधार पर वाद विवाद, क्विज, निबंध, भौंरा, कबड्डी व खो-खो प्रतियेगिता की विधायें सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाना है, इसके अंतर्गत जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला जैसे पेंटिग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र, लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी हल्बी, कुडूक एवं अन्य सभी लोक भाषा की भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रत्येक विधा दो आयु वर्ग जिसमें 15 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु आयेाजित की जायेगी। जिला स्तर में चयनित प्रतिभागी-दल आगामी तिथि को संभाग स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!