बलरामपुर: लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में मतदान दलों का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीठासीन अधिकारियों को मतदान तिथि के एक दिन पूर्व के कार्यों व दायित्व की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मतदान स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही बूथ व्यवस्था, ईव्हीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईव्हीएम का प्रशिक्षण वीवीपीएटी बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना टैग लगाना, ईव्हीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत रहने का महत्व समझाया तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराते हुए मतदान प्रक्रिया को बिना किसी दवाब, प्रभाव के पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता, ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ भयमुक्त होकर सम्पन्न कराने की समझाईश दी गयीअधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की गयी कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाये।  प्रथम दिवस प्रशिक्षण में 1872 मतदान अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!