अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया अशोक जुनेजा आज सरगुजा दौरे पर थे इस दौरान हेलिकाप्टर द्वारा ग्राम केपी सीआरपीएफ कैम्प में आगमन पश्चात सड़क मार्ग से सरगुजा भवन, अधिकापुर पहुचे। जहां पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा संभाग के सभी जिलों की सामान्य भौगोलिक जानकारी से अवगत कराया गया।

संभाग स्तरीय बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा , संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक आर. एन. दास एस. आई.बी. के साथ ही साथ रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही कुल 28 राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से गंभीर अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, अपहरण, मानव वच, साथ ही साथ महिला, बच्चों, साइबर, एस.टी. / एस.सी से संबंधित अपराधों तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति एवं राहतराशि के प्रकरणों में विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की गई। महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता दिखलाते हुए निर्धारित समयावधि में निराकृत करें। लंबित मर्ग / गुम इंसान के प्रकरणों में समयावधि के भीतर निराकरण किये जाने एवं गुम इंसानों/ बालकों के बरामदगी के प्रतिशत में वृद्धि होने से प्रशंसा भी किया गया।रेंज के सभी इकाईयों में सामुदायिक पुलिसिंग / बेसिक पुलिसिंग को और भी बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने स्तर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु सुझाव दिया गया है। नाकेबंदी, ड्रग्स, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। रोड एक्सीडेंट तथा अचानक घटित होने वाली घटना स्थल पर अलग पुलिस टीम लगाने की बात कही गई। थाना चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नक्सली संबंधी गतिविधयों के मामलों में पुलिस महानिदेशक द्वारा रेंज आईजी से रूबरू होने के पश्चात जिले के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत जानकारी हासील करते हुये हमेशा सतर्क व गंभीर रहने हेतु निर्देश दिये। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं इससे संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालको पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में पुलिसनिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के थाना चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शाम के बाद गश्त पर निकले तथा पेट्रोलिंग नियमित रूप से बैंक एटीएम चेक करें संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा सीसीटीएनएस के सभी कालम में समय पर एंट्री करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया जिन जिलों के थानों में एंट्री समय पर करना नहीं पाया गया उस जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।क्षेत्र में अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ, नशीले पदार्थों के व्यापार पर कठोर प्रतिबंध लगाया जावे। ऐसे कार्य करने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जाये व सूचना मिलने पर तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान चिटफण्ड के प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के निर्देशित संपत्ति की धन वापसी कराने हेतु विशेष बल दिया गया।पुलिस महानिदेशक द्वारा सरगुजा भवन में समीक्षा बैठक उपरांत पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विवेकानंद सिन्हा (नक्सल अभियान), संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक आर.एन. दास एस.आई.बी. एवं सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव तथा पुलिस अधीक्षक, जिला सरगुजा भावना गुप्ता के साथ वृक्षा रोपण किये।इसके बाद प्रेसवार्ता में पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के द्वारा अपराधों रोकथाम एवं अपराधियों के अवैधकृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु किये गये पहल की सरहाना किये तथा घटित होने वाले अपराधों एवं पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देशय किये गये कार्यों को प्रशंसा करते हुए रेंज में नाकेबंदी एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध की कार्यवाही में प्राप्त सफलता के भी तारीफ किये। रेंज अंतर्गत किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होना सफल पुलिसिंग का होना बताया गया। इसी तरह रेंज में सुचारू रूप से कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किये तथा प्रेसवार्ता उपरांत पुलिस महानिदेशक, अशोक जुनेजा ग्राम केपी सीआरपीएफ कैम्प के लिए रवाना हुए। जहां से हेलिकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान किये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!