

जशपुर: जशपुर पुलिस ने चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरडीह में नदी से मिले शव के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2026 को ग्राम सरडीह निवासी गंजो बाई (58) ने चौकी सोनक्यारी में सूचना दी थी कि उनके पति रामचंद्र राम (60) 19 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे घर से ईब नदी के घोघरा पुलिया जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। अगले दिन तलाश के दौरान ईब नदी में उनका शव मिला। प्रारंभ में नदी में गिरने से मृत्यु की आशंका जताई गई थी।सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्यात्मक पाए जाने पर पुलिस ने चौकी सोनक्यारी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों, ग्रामीणों और सहकर्मियों से पूछताछ की। इसी क्रम में एक ट्रैक्टर चालक ने बताया कि 19 जनवरी की शाम मृतक रामचंद्र राम, आरोपी सुबोध बेक और वह स्वयं ईब नदी के पास शराब पी रहे थे। काम के सिलसिले में ट्रैक्टर चालक वहां से चला गया था, जबकि मृतक और आरोपी वहीं मौजूद थे। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी सुबोध बेक (28 वर्ष), निवासी ग्राम नगेड़ा पत्थर, वर्तमान निवास ग्राम सरडीह को हिरासत में लिया।पूछताछ में पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में मामूली विवाद के दौरान मृतक द्वारा लात मारे जाने से वह नाराज हो गया और उसने हाथ-मुक्कों से मृतक के सीने व सिर पर हमला कर दिया, जिससे रामचंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर पत्थर खदान की ओर चला गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोनक्यारी क्षेत्र में नदी से मिले शव के मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच की गई और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।






















