
बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पतरातू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उदेश्वरी पैकरा शामिल हुई। बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
विधायक उदेश्वरी पैकरा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की प्रशंसा की एवं कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” एक राष्ट्रव्यापी अभियान ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ माँ के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक ख़ूबसूरत आधार है।
इस दौरान संजय सिंह, विनय भगत, जे.आर. नागदेव, जयंती कुजूर, सतीश सिंह, शशिकला भगत, रोमारियो, अनिल तिवारी, मनोज बंसल, उदय यादव, शिवप्रकाश सरकार आदि उपस्थित थे।