

बलरामपुर/राजपुर: डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट-2025 छत्तीसगढ़ जोन खेल महाकुंभ में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के बच्चों ने किया कमाल का प्रदर्शन। ग़ौरतलब है कि डीएवी पब्लिक स्कूल, बिश्रामपुर (एसईसीएल), डीएवी पब्लिक स्कूल, भटगांव (एसईसीएल), डीएवी पब्लिक स्कूल, चिरमिरी (एसईसीएल) और डीएवी पब्लिक स्कूल, पांडोपारा (एसईसीएल) में आयोजित छत्तीसगढ़ जोन के क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट-2025 का शानदार आयोजन हुआ । आपको बता दें कि खेलों के इस क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट-2025 के महाकुंभ में 17 डीएवी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लेकर खेल व लक्ष्य के प्रति अपने जुनून, उत्साह, संकल्प, धैर्य, अनुशासन, क्षमता एवं ऊर्जा का ब-ख़ूबी प्रदर्शन किया ।
जहाँ शिवानी तिर्की (अंडर-17, बालिका वर्ग) ने 200 मीटर रेस में और अनुराग कुमार शर्मा (अंडर-19, बालक वर्ग) ने 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया । वहीं आकिब रज़ा (अंडर-19, बालक वर्ग) ने 200 मीटर रेस में, अभीरथ सिंह देव (अंडर-17, बालक वर्ग) ने डिसकस थ्रो में, अक्षत कुमार शर्मा (अंडर-17, बालक वर्ग) ने शॉटपुट थ्रो में, आकृति गोप (अंडर-14, बालिका वर्ग) ने 100 मीटर रेस में रजत पदक अपने नाम किया । कांस्य पदक पर मोहम्मद तफ़सीर आलम (अंडर-19, 100 मीटर रेस, बालक वर्ग), कृष्णा कन्हैया मिंज (अंडर-19, लॉन्ग जंप, बालक वर्ग), मनीष कुमार सिंह (अंडर-19, डिसकस थ्रो, बालक वर्ग), सौम्या शांडिल्य (अंडर-17, 100 मीटर रेस, बालिका वर्ग) और शारदा पैकरा (अंडर-17, 400 मीटर रेस, बालिका वर्ग) का कब्ज़ा रहा । इसके अतिरिक्त अंडर-19 बालक वर्ग के रिले रेस में रजत पदक और अंडर-17 बालक वर्ग के रिले रेस में कांस्य पदक विद्यालय के नाम रहा, जिसमें क्रमशः अंडर-19 में मोहम्मद तफ़सीर आलम, अनुराग कुमार शर्मा, रोहित यादव और अनुराग कुमार गुप्ता तथा अंडर-17 में पुरन सिंह, साकिब अहमद, पीयूष जायसवाल, प्रियांशु भगत ने भाग लिया ।
ये बच्चे अब राज्य व राष्ट्र स्तरीय खेल महाकुंभ में अपना दमखम दिखाते नज़र आएँगे । बच्चों की विशेष उपलब्धियों से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है । बच्चे अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, प्राचार्य, शिक्षकगण तथा ख़ास तौर पर विद्यालय के होनहार पीटीआई शिक्षक जितेन्द्र कुमार को दिया है, जिनके कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में बच्चों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है ।विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और आगे की चुनौतियों से जीतने का आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों का सफ़र है । अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार व कर्मठ बने रहने से ही हमारी जीत पक्की होती है।






















