जशपुर: नशे के कारोबार के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार असर दिखा रहा है। इसी कड़ी में थाना नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब 55 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी की तड़के 3 से 4 बजे के बीच थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक UP-32-HF-0299) में अवैध गांजा छुपाकर कुनकुरी होते हुए नारायणपुर से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल नाकाबंदी की गई।

रानीकोंबो मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली गई। कार की बीच वाली सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे छुपाकर रखे गए पीले प्लास्टिक टेप से लिपटे कुल 180 पैकेट गांजा बरामद किया गया। तौल करने पर गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम निकला।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शान मोहम्मद उर्फ सानू (22 वर्ष), निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और सुहैल अहमद (19 वर्ष), निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ओडिशा के मलकानगिरी से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लखनऊ के एक तीसरे तस्कर को भी चिन्हित कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में धारा 20(बी)(2)सी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अमरबेल मिंज, अनिल कामरे, नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक उमेश मिंज, आरक्षक अविनाश सोनी और कुलदीप खलखो की अहम भूमिका रही।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!