बलरामपु। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद और पार्षद के पुत्र ने नाली निर्माण कार्य को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ को गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पुलिस ने पार्षद और पार्षद के पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज किया।

नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि शनिवार को वार्ड क्रमांक 04 में सुबह निर्माण कार्य को देखने गया था उसी समय नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद पूरनचंद जायसवाल व पार्षद के पुत्र करण जायसवाल द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। वार्ड क्रमांक 04 में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है ठेकेदार विकास कुमार गुप्ता के द्वारा बनाया जा रहा है। ठेकेदार व पूरनचंद जायसवाल वार्ड पार्षद तथा अन्य के बीच सुबह करीब 08 बने विवाद हुआ उसके उपरान्त ठेकेदार व वार्डवासी के द्वारा मुझे उपअभियंता को मौके पर कार्य देखने के लिए बुलाया गया था। करीब 10 बजे शासकीय कार्य का निर्वहन करने के लिए निकाय के उपअभियंता मुकेश दुबे के साथ मौके पर स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर प्रमोद जायसवाल ऊर्फ सोनू मौजूद थे उसने मोबाइल फोन कर पूरनचंद जायसवाल व उनके पुत्र करण जायसवाल को बुलाया पूनचंद जायसवाल व उनके पुत्र करण जायसवाल मौके पर पहुंचते ही बिना किसी बात के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर उपअभियंता मुकेश दुबे, प्रवीण अग्रवाल, विकास गुप्ता, ठेकेदार व वार्डवासी सफाई दरोगा अनुज भगत, ठेकेदार के श्रमिक मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने पूरनचंद जायसवाल और पुत्र करन जायसवाल के विरुद्ध धारा 186, 294, 323, 332, 34, 353, 506 के तहत केस दर्ज किया। वही दूसरे पक्ष से पूरनचंद जायसवाल ने भी पुत्र करन जायसवाल को मारने का आरोप लगाते हुए सीएमओ राजेश कुशवाहा के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है, पुलिस जांच कर रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!