रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही आर्थिक नाकेबंदी को लेकर राज्य के व्यापारिक संगठनों ने तटस्थ रुख अपनाया है। खासतौर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं करता।

चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि वर्तमान समय में देश की आर्थिक व्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और किसी भी प्रकार की नाकेबंदी या बंद इस रफ्तार में रुकावट बन सकती है। उन्होंने कहा, “इस तरह की नाकेबंदी रोज़मर्रा का कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की आजीविका को प्रभावित करती है। यही कारण है कि चेंबर किसी भी राजनीतिक बंद या विरोध का समर्थन नहीं करता।”

कांग्रेस ने यह प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई थी। हालांकि, चेंबर के विरोध के कारण अधिकांश बाजार, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुले रहे। व्यापारियों ने भी चेंबर की बात का समर्थन किया और राजनीतिक आंदोलनों से दूरी बनाए रखी।

इस स्थिति ने यह साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ का व्यापारी वर्ग राजनीतिक मुद्दों से दूरी बनाए रखते हुए आर्थिक स्थिरता को प्राथमिकता देना चाहता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!