सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। जिले के पात्र नागरिक शत प्रतिशत मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, इसके लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुराना बस स्टैंड के चौपाटी सेंटर में मतदाता जागरूकता के संदेश वाले पोस्टर ठेले, गुमटियों व दुकानों में लगाये गये। इन पोस्टरों को चौपाटी में स्थित चाट, चाउमीन, दोसा एवं इडली, भेल, बर्गर व लिट्टी चोखा और चाय सेंटर में लगाए गए ताकि मतदाता जागरूकता संदेशों को पढ़ कर ग्राहक अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें। इन पोस्टरों में ’’मतदान एक ऐसी ताकत है जिसमें हम अपने देश को बदल सकते है।’’,  ’’युवा हो तुम देश की शान,  जागो उठो करो मतदान।’’, ’’आपकी समझदारी काम आएगा, देश को खुशहाल बनाएगी।’’, ’’छोडा़े अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।’’  लिखे स्लोगन से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!