बलरामपुर: जिला मुख्यालय बलरामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की तैयारी के सम्बन्ध में संयुक्त जिला कार्यालय भवन सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्य एवं दायित्व सौंपे गये। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष झांकियों का प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण में एवं रोशनी की जाएगी कलेक्टर ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में परेड एवं रिहर्सल, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा सहित अन्य विभिन्न कार्यों के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपा उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभाग को निर्देश दिये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!