

रायपुर: लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित डिफेंस एक्सपो ग्रैंड फिनाले ऑफ द डायमंड जुबली और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में छत्तीसगढ़ ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा दी। 363 प्रतिभागियों के दल ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का ऐसा संगम प्रस्तुत किया कि पूरा आयोजन छत्तीसगढ़ी रंग में रंग गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री तथा राज्य के ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू और राज्य आयुक्त रोवर अशोक देशमुख के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य ने अब तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन किया। राज्य ने कुल 16 ग्रेड 8 “ए”, 7 “बी” और 1 “सी प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की।
लोकनृत्यों ने किया मन मोहित, बैलगाड़ी और कबीला नृत्य बने आकर्षण का केंद्र
उद्घाटन सत्र में राऊत नाचा, मंडई और घोड़े पर नृत्य ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं। पेजेंट शो (झांकी प्रदर्शन) में छत्तीसगढ़ महतारी, मिनीमाता, बिलासा देवी, गुरु घासीदास, गुण्डाधुर और तीजनबाई के वेशभूषा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समापन कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बैलगाड़ी और कबीला नृत्य ने विशेष सम्मान हासिल किया। “होरे-होरे” की लोकधुन पर एरीना में दर्शक झूमते नजर आए।
यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ सबसे आगे रहा
लखनऊ की सड़कों पर आयोजित यूनिटी मार्च/रूट मार्च में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक पोशाक पहने दल ने गीत, नृत्य और नारों से राष्ट्रीय एकता और गौरव का संदेश दिया। एनएचक्यू मेंबर्स ने इस ऐतिहासिक प्रस्तुति की खुलकर सराहना की। सबसे खास बात रूट मार्च में पूरे समय नेतृत्व छत्तीसगढ़ राज्य ने किया।
फैशन शो, प्रदर्शनी और फूड प्लाजा में उमड़ी भीड़
बस्तर की कला-संस्कृति को दर्शाता एथनिक फैशन शो और “मोरिया ददा रे…” की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। राज्य प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के अनाज, खनिज, वेशभूषा और धार्मिक स्थलों को नक्शे के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसकी खूब प्रशंसा हुई। फूड प्लाजा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद ने विदेशी प्रतिभागियों को भी प्रभावित किया।
सशक्त प्रबंधन और युवा नेतृत्व ने दिलाया श्रेष्ठ प्रदर्शन
स्काउट विंग की कंटीजेंट लीडर डॉ. पूनम सिंह साहू, सहायक लीडर अमित क्षत्रिय, गाइड विंग लीडर सरिता पांडेय और सहायक लीडर रेमिना एक्का ने उत्कृष्ट प्रबंधन से टीम को हर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कराया। टेंट पिचिंग, ग्लोबल विलेज, एडवेंचर एक्टिविटी से लेकर पेट्रोल इन काउंसिल तक प्रतिभागियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज की।विशेष “छत्तीसगढ़ डे” राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त के.के. खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।
विदेशी टीमों के बीच भी छत्तीसगढ़ चमका
श्रीलंका, सऊदी अरब, नेपाल, बांग्लादेश सहित कई विदेशी प्रतिभागियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ ने कला-संस्कृति और प्रदर्शन के दम पर अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान मजबूत की।छत्तीसगढ़ ने इस जम्बूरी में जो ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, वह राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि, टीमवर्क और अनुशासन की अद्भुत मिसाल बनकर उभरी है।






















