अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत शनिवार को सीतापुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित विकासखड स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के तैर पर शामिल हुए। इस अवसर पर विकासखंड के युवाओं द्वारा 22 विधाओं में कला का प्रदर्शन किया गया जिन्हें अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आसमान में उड़ने की अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। युवा महोत्सव आयोजन के माध्यम से युवा शक्ति का युवा उत्साह का युवा टैलेंट का सही दिशा में उपयोग हो तथा सही दिशा देने का काम किया जा रहा है यदि किसी युवा को किसी विधा का बहुत अच्छा ज्ञान है तो इस आयोजन के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को एक मंच प्रदान किया गया जिसमें हमारे युवा एक से बढकर एक कला का प्रदर्शन किया। भगत ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य में नई फिल्म नीति बनने के बाद बहुत सारे लोगों के फिल्म उद्योग में काम करने का मौका मिलेगा। नेशनल अवार्ड प्राप्त करने वालों को एक करोड़ तक का तथा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वालें के 5 करोड़ तक का पुरस्कार राशि मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिना लक्ष्य के जीवन भटकाव के दौर से गुजरता है। लक्ष्य रखने पर ही मंजिल तक पहुंच सकते है।दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यां का भूमिपूजन- मंत्री भगत ने सीतापुर के जयस्तभं चौक के पास नगर पंचायत द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्य मे शामिल होकर दो करोड़ 18 लाख 25 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित विकासखंड स्तरीय फूड फेस्टीवल में शामिल होकर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए व्यंजन का अवलोकन किया और कुछ व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीएम अनमोल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!