रायपुर: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित विकास प्रदर्शनी 4 और 5 फरवरी को भी आम जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास को दर्शाती राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां, कला-कृतियां प्रदर्शनी सह-बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें प्रमुख रूप से बस्तर एवं सरगुज़ा क्षेत्र के काजू, चाय मसाले, विभिन्न आयुर्वेदिक औषधी सहित समूचे प्रदेश के शिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्रियां भी उपलब्ध होंगी। साथ ही फ़ूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!