पुलिस ने ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित वीडियो सॉन्ग “चल मुसाफिर सम्हल के” किया लॉन्च

नारायणपुर: यातायात पुलिस जिला नारायणपुर के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया एवं स्कूली बच्चों द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से नगर के मुख्य मार्ग पर यातायात जागरूकता रैली निकालकर आम नागरिकों को यातायात निमयों के बारे में जागरूक किया गया। जिला नारायणपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलाया जायेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट बाईक रैली, यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य / नेत्र परीक्षण शिविर, लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही नुक्क्ड नाटक के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजारों के जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया जाएगा तथा स्कूल/ कॉलेज में रंगोली / पेटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।



यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए यातायात जागरूकता पर आधारित वीडियो सॉन्ग “चल मुसाफिर सम्हल के” लॉन्च कर देश भर के वाहन चालकों को अवेयर करने का प्रयास किया गया है।

ट्रैफिक अवेयरनेस गीत का देखिए वीडियो

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!