बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मंगलवार को एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। बेमेतरा के कुसमी गांव में सुशांत पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में पोल्ट्री फार्म संचालक को करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में चूजों को लाने के लिए सेटअप तैयार किया गया था। हालांकि आग लगने के दौरान यहां कोई चूजा या मुर्गी नहीं रखे गए थे। लेकिन सेटअप के अलावा अंडों को रखने के लिए कैरेट सहित फैक्ट्री में रखे पूरा सामान आग चपेट में आकर खाक हो गया।फैक्ट्री के डायरेक्टर विकास ने कहा कि सुबह 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण फार्म के अंदर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। फार्म के अंदर नए चूजों को लाने के लिए तैयारी की जा रही थी। डायरेक्टर ने कहा कि, आग देखते ही देखते पूरे पोल्ट्री फार्म में फैल गई। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद बेमेतरा जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की टीम आई, लेकिन तब तक करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गए थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!