राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला स्थित छुरिया ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने ढाबे में दबिश देकर 42 पाव देसी शराब, 6 अंग्रेजी शराब और 4 बीयर बरामद किया।थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास ने बताया कि एसपी मोहित गर्ग से शिकायत करने पर छुरिया पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीम गठित कर ढाबे में दबिश देकर शराब जब्ती की कार्रवाई की गई है। इस मामले में छुरिया निवासी ढाबा संचालक अजय पटोरिया (21 साल) को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि जिला के छुरिया चिचोला रोड में बस्ती के बीचोबीच वार्ड क्रमांक 2 में ढाबे की आड़ में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही थी। इसके अलावा होटल में बैठकर शराब पिलाने का काम खुल्लेआम किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी छुरिया पुलिस ढाबा संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।बता दें कि बंजारी रोड, गेंदाटोला रोड, चिचोला रोड, डोंगरगांव रोड में जगह-जगह पर अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। इन जगहों पर सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमावाड़ा लगा रहता है। वहीं गाड़ियों को रोड में ही खड़े करने से हादसे की संभावना बनी रहती है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!