जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में रेत व गिट्टी के अवैध खनन, परिवहन पर अंकुश लगाने मंगलवार को पुलिस व खनिज विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेत व गिट्टी के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जिले में अलग- अलग क्षेत्र से 28 हाईवा व ट्रेक्टर वाहनों को जब्त किया गया। वाहन मालिकों व वाहन चालकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के एसपी विवेक शुक्ला व खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के दिशा निर्देश पर जिले में रेत व गिट्टी के अवैध खनन, बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को जिला पुलिस एवं खनिज विभाग जांजगीर द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान जिले के अलग अलग स्थलों से 28 हाईवा व ट्रेक्टर को रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों को जब्त किया। उत्क कार्रवाई में प्रदीप कुमार सोरी SDOP जांजगीर, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरीक्षक विनोद जाटवर, एएसआई सरोज पाटले, प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, रमेश त्रिपाठी एवं खनिज विभाग से उत्तम खुंटे खनिज निरीक्षक एवं उड़नदस्ता टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!