कोंडागांव: कोंडागांव नजूल नयाब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत की रकम के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोचा। आरोपी के पास से 15 हजार रुपये बरामद किया गया है। फ़िलहाल मामले में आरोपी प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोण्डागांव के नजूल नयाब तहसीलदार को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जगदलपुर की टीम के द्वारा नयाब तहसीलदार के डीएनके आवास में कर्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी के पट्टे के जमीन अन्य लोगों ने कब्ज़ा कर लिया था। उसी कब्जे को हटाने के लिए 25 हजार की मांग की गई थी। प्रार्थी ने नयाब तहसीलदार को 10 हजार रुपये पहले दिया। 15 हजार रुपये दूसरी क़िस्त देने के दौरान एसीबी ने रंगे हाथों नयाब तहसीलदार को पकड़ा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!