नारायणपुर: पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2022 में वाहन चालकों मारपीट कर वाहनों में आगजनी की घटना मे शामिल आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 30 जनवरी को ग्राम झारा में माओवादियों द्वारा वाहन चालकों से मारपीट कर 03 वाहनों में आगजनी की घटना कारित किया गया था। मामले में थाना धनोरा में आर्म्स एक्ट विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। थाना धनोरा से डीआरजी, जिला पुलिस बल, आईटीबीपी की संयुक्त टीमें ग्राम राजपुर, टेकानार व झोरी में नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे दौरान सर्चिंग गश्त के 1 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम जयलाल दोदी पिता माहंगु दोदी निवासी राजपुर होना बताया जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि वर्ष 2022 इसके द्वारा माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम झारा जंगल में ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर 3 ट्रक में आगजनी की घटना को कारित करना स्वीकार किया है। जिसकी तलाशी लेने पर जिनके कब्जे से 1 नग तीर-धनुष, नक्सली पर्चा एवं नक्सली बैनर मिला जिसे जब्त किया गया है। मामले में आरोपी जयलाल दोदी को नारायणपुर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!