रायपुर: नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप (24 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। निलेश किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। केदार कश्यप का भतीजा बुलेट पर सवार था इसी दौरान उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में नीलश ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य सवार को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। शव को बरामद कर सत्य साईं अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त बुलेट में विधान सभा का पास भी चस्पा है। सड़क हादसे की सूचना के बाद रायपुर एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर रहे है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद बुलेट का स्पीडोमीटर 140 पर ठहरा हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के दौरान बुलेट बाइक काफी स्पीड में रही होगी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!