कांकेर: प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर,पोस्टर लगाने आये 6 प्रचार-प्रसार नक्सल सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 5 फरवरी को अंतागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि बड़ेधौसा के जंगल से अंतागढ़ शहर की ओर नक्सलियों का बैनर-पोस्टर लगाने माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार नक्सल सदस्य आने वाले हैं। इस पर ग्राम नवागांव नदी पुलिया के पास सड़क पर पुलिस के द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। ग्राम आमागांव तरफ से अंतागढ़ आ रहे 3 मोटरसाइकिल में कुल 6 नक्सल प्रचार-प्रसार सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उक्त सदस्यों से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम (1) लखन लाल नुरूटी 30 वर्ष (2) शैलेन्द्र कुपाल उम्र 25 वर्ष (3) सुकरेन ध्रुव उम्र 26 वर्ष (4) हेमराज मंडावी 30 वर्ष (5) हरिश कुमार बघेल 28 वर्ष (6) सुनहेर गावड़े 20 वर्ष बताए। सभी बड़ेधौसा, थाना ताड़ोकी, जिला कांकेर के रहने वाला हैं। स्वयं को प्रतिबंधित माओवादी संगठन में प्रचार-प्रसार सदस्य के रूप में काम करना कबूल किए। सभी की मंशा अपने साथ रखे माओवादियों के 3 लाल कलर का बैनर, 50पाम्पलेट को अंतागढ़ शराब भट्टी के पास लगाकर क्षेत्र के जनता के मन में आतंक और भय फैलाना था । उक्त माओवादियों द्वारा अपना अपराध कबुल करने पर थाना अंतागढ़ में अपराध क्रमांक 13/2024 धारा 147,149 भादवि. 10 (क), (iv), 13(1) (क) (ख) (2) वि.वि. कि.निवा. अधि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है।सभी आरोपियों से 3 नग लाल रंग का सफेद अक्षर में लिखा हुआ माओवादी बैनर, 50 नग सादे कागज में काले अक्षरों में लिखा हुआ माओवादी पाम्पलेट 3 नग मोटर साइकिल एवं 4 मोबाइल जब्त किया गया।


Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!