बलरामपुर/राजपुर/बरियों।बलरामपुर जिले के बरियो चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में जमीन रजिस्ट्री के मामले में पुलिस ने एक और भू-माफिया महिला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।

पहाड़ी कोरवा समुदाय के भईरा राम ने सामुदायिक भूमि विवाद और लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर 22 अप्रैल को अपने गोठान में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले में सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी थी। राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर और पुलिस एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस एक्शन मोड़ में काम कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर भूमि क्रेता शिवा राम और भू-माफिया उदय शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था न्यायालय से  रामानुजगंज जेल भेज दिया था। वही बरियों चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 बरहापतरा से भू-माफिया कमला देवी पति प्रेम साय नगेसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से अंबिकापुर जेल दाखिल किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। भू-माफिया ने धोखाधड़ी कर 6 एकड़ सामुदायिक भूमि को फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प लिया था। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को महतारी वंदन योजना के लाभ के बहाने राजपुर बुलाया और फर्जी अंगूठा लगाकर रजिस्ट्री करवाई। परिजनों ने बताया कि भईरा राम को लगातार धमकाया जा रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस उपपंजीयक, पटवारी सहित अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!