

प्रिंस सोनी,लखनपुर: पीएम श्री सेजस लखनपुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 53 बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल थे। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष सनी नेहा बंसल, एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, येतेंद्र पांडे और राजेंद्र जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई और प्राचार्य ऋषि कुमार पांडे ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की जानकारी और संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू ने मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि बालकों को भी साइकिल वितरण योजना में शामिल किया जाए।
राजेंद्र जायसवाल और दिनेश बारी ने विद्यार्थियों को साइकिल का सही उपयोग और अनुशासन का महत्व समझाया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सरस्वती साइकिल योजना को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि योजना के 20 वर्षों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अब सभी विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या बढ़ रही है। मंत्री महोदय ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, क्योंकि शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है।
इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नीलीट भुवनेश्वर, ओडिशा के सहयोग से ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटर्नशिप का शुभारंभ भी किया गया।मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदान की गई निशुल्क वर्कबुक वितरित की और विद्यालय में विधायक निधि से स्थापित वाटर कूलर का उद्घाटन किया, जिससे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा भगवती सिंह, बलविंदर कौर, साक्षी तिवारी, प्रियंका प्रियदर्शनी, श्रवण कुमार साहू, रीना, पार्वती, पुष्पा सिंह, राज सिंह यादव, विवेक कुमार, दीपक कुजूर और अनामिका टिग्गा ने तैयार की। संचालन सफल प्राची रानी दुबे और निशा सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन निशा राजवाडे ने किया।






















