
बलरामपुर: बलरामपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। झारखंड के मंझारी घाट में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 15 से 20 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहे थे।
बस पलटने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद घायलों को तत्काल महुआडांड के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर मदद के लिए पहुंचे।



















