Budget 2026 : देशभर में उत्सुकता चरम पर है। आम लोगों से लेकर व्यापारियों और निवेशकों तक, सभी की निगाहें 1 फरवरी पर टिकी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को संसद में वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश करेंगी। इस खास मौके पर शेयर बाजार भी रविवार के बावजूद खुला रहेगा, जिससे बजट का असर सीधे बाजार पर देखा जा सकेगा।

एक से डेढ़ घंटे का होगा बजट भाषण

Budget 2026 का भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा। वित्त मंत्री का यह भाषण करीब एक से डेढ़ घंटे तक चल सकता है। भाषण के दौरान सरकार की आय, खर्च, टैक्स नीति और आगामी योजनाओं की रूपरेखा सामने आएगी। भाषण के बाद बजट से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेज संसद के दोनों सदनों में पेश किए जाएंगे।

यहां देखें Budget 2026 Live

अगर आप Budget 2026 को लाइव देखना या सुनना चाहते हैं, तो इसके कई विकल्प मौजूद हैं। दूरदर्शन और संसद टीवी पर बजट का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण ब्यूरो (PIB) इंडिया के यूट्यूब चैनल और आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर भी लाइव स्ट्रीम उपलब्ध रहेगी। बजट भाषण शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जाएगी।

टैक्स और खर्च की पूरी जानकारी एक क्लिक पर

Budget 2026 से जुड़ी सभी जानकारियां, जैसे बजट सार, टैक्स से जुड़े प्रस्ताव और सरकारी खर्च का पूरा ब्योरा indiabudget.gov.in और PIB की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अगर आप लाइव भाषण नहीं देख पाते हैं, तो बाद में यहां पूरी डिटेल आसानी से पढ़ सकते हैं।

सोना-चांदी और शेयर बाजार पर नजर

बजट से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। माना जा रहा है कि सरकार कस्टम ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिससे कीमतों में और कमी संभव है। कुल मिलाकर Budget 2026 न सिर्फ नीतियों, बल्कि बाजार और आम जनता के लिए भी बेहद अहम साबित होने वाला है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!