

जशपुर: जशपुर जिले के बचौकी दोकड़ा क्षेत्र से नाबालिग बालिका को बहला-फसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में जशपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी दोकड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रार्थी ने 14 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्ष 10 माह की नाबालिग बेटी, जो कक्षा 11 वीं की छात्रा है, परीक्षा देने के बाद घर नहीं लौटी। जांच के दौरान 5 जनवरी 2026 को पीड़िता स्वयं परिजनों के साथ चौकी पहुंची, जहां उसके बयान दर्ज किए गए।
पीड़िता ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने साथी ओमप्रकाश सिदार के साथ मोटरसाइकिल से आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे अपने साथ कोरबा ले गया। बाद में रोहित कुमार सिदार उसे ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया, जहां पत्नी बताकर एक तंबू में रखा और करीब 5-6 दिनों तक दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने साथी ओमप्रकाश सिदार के साथ मोटरसाइकिल से आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे अपने साथ कोरबा ले गया। बाद में रोहित कुमार सिदार उसे ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया, जहां पत्नी बताकर एक तंबू में रखा और करीब 5-6 दिनों तक दुष्कर्म किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। सूचना के आधार पर आरोपी रोहित कुमार सिदार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। सहआरोपी ओमप्रकाश सिदार को भी नाबालिग को भगाने में सहयोग करने के आरोप है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।






















