
बलरामपुर: बलरामपुर ज़िले से भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर सीमांकन कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी से शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। अब रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। ACB जल्द ही इस पूरे मामले में विस्तृत खुलासा कर सकती है।