कुसमी/ कुंदन गुप्ता: प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को एसडीएम को अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किए जाने हेतु भंडारण सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की तैयारिया नही किए जाने के संबंध में बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षित कराया गया।

ज्ञापन में कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की तैयारी नही किए जाने के साथ-साथ केंद्रो में साफ-सफाई व्यवस्था, बरदाना, सुतली सहित अन्य चीजो की व्यवस्था अभी तक नही किया गया है। साथ ही किसानों के लिए पेय जल की व्यवस्था के साथ सोसायटी में धान खरीदी करने के लिए अग्रिम राशि जारी नही की गई है। वही सहकारी समिति के कर्मचारीयो द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर धान खरीदी से पृथक करने की चेतावनी भी दिए गए है।सरकार द्वारा बिना किसी प्रकार की सुव्यवस्थित ढंग से धान उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्था किए बिना ही धान खरीदी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी करने की घोषणा की गई है। जिससे पूरे प्रदेश में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन के धान उपार्जन खरीदी केंद्रों में धान खरीदी करने से पहले समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य केदार गुप्ता, बलरामपुर सहकारिता प्रकोष्ठ जिला भाजपा संयोजक रमेश गुप्ता, प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारती, जिला कार्यसमिति सदस्य उमेश्वर ओझा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बलीवेचन गुप्ता, पूर्व अल्पसंख्यक भाजपा मंडल अध्यक्ष एमडी शमीम, अर्जुन दास सहित सहकारिता प्रकोष्ठ व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!