

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 के कुंवरपुर नहर मोड़ के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखनपुर पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। बाद में मृतक की पहचान परमेश्वर प्रसाद चौधरी, पिता शंकर लाल चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मोरगा फोकटपारा, जिला कोरबा के रूप में हुई।पुलिस की सूचना पर परिजन लखनपुर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पूर्ण की एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।दुर्घटना कारित वाहन की तलाश में जुटी पुलिस ने संदिग्ध वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।






















