अंबिकापुर. क्रिकेट मैच पर करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के एक और आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रतीक कश्यप ने फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाकर सट्टे की रकम के लेन-देन के लिए उपलब्ध कराया था। अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी आरोपी सुसंगठित गिरोह के रूप में काम करते थे और Winbuzz व SkyExchange जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाते थे।

दरअसल 13 जनवरी को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सरगुजा सायकल स्टोर के पास स्थित एक मकान में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल रेड डाली गई और मौके से तीन आरोपी धर दबोचे गए। अब तक इस केस में सुधीर गुप्ता, राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, अर्जुन गुप्ता, साहिल गुप्ता, अमन करारिया, सोम गुप्ता उर्फ लालू, समेत 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में प्रतीक ने बताया कि उसने लाखों के बदले में अपना खाता सट्टेबाजों को सौंपा था, जिसमें अवैध लेन-देन किया गया। पुलिस के अनुसार, इस खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिसका लिंक Winbuzz और SkyExchange जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपीगण ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर सट्टा संचालन किया, साथ ही फर्जी सिम, फर्जी खाता, क्रिप्टो और हवाला चैनल का भी इस्तेमाल किया। गिरोह की डिजिटल ट्रेल को खंगालते हुए पुलिस अब बड़े नेटवर्क की ओर बढ़ रही है। इस मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया  गया है। वही इस मामले में पुलिस जांच जारी  है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, लालदेव पैकरा, जितेश साहू, मनीष सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!