

सूरजपुर: आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एस जयवर्धन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में वृत प्रतापपुर प्रभारी प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक की टीम अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आज नए वर्ष में आबकारी वृत प्रतापपुर की टीम गस्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर गोविंदपुर चौकी रेवटी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ है और रखकर बेच रहा है, तत्काल आबकारी टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 06 नग 750मिली. क्षमता वाले कांच की शीशी में एवं 60 नग 180 मिली. क्षमता वाले ट्रेटा पैक में 8 पीएम व्हिस्की का लेबल लगा में भरा 15.3 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 18 नग 500 मिली. क्षमता वाले कैन में किंगफिशर बियर का लेबल लगा में भरा कूल 9 लीटर विदेशी मदिरा माल्ट(बियर) कूल 24.3 लीटर मदिरा (स्प्रिट/माल्ट) बरामद कर जप्त कर सीलबंद करके कब्जे आबकारी लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कारवाई एवं विवेचना प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा की गई। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, दिनेश दुबे, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक देवेन्द्र कुमारी, जमुना एक्का, रूप नारायण साहू एवं वाहन चालक प्रमोद साहू, योगेंद्र पांडे की महत्वपूर्ण योगदान रही है।






















