जगदलपुर। बस्तर जिले के तोंगपाल के पास स्थित भीमसेन जलप्रपात में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। फोटो खींचते समय 18 वर्षीय विकास मरकाम पानी में गिर गया और बहाव के कारण डूब गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।

विकास मरकाम की पहचान और घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, विकास अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात पर घूमने आया था। वह फोटो खींचने में व्यस्त था कि अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। तेज बहाव में युवक को बाहर निकालना मुश्किल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

SDRF की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि जलप्रपात धुर नक्सल प्रभावित इलाके में है, वहां पहुंचने के लिए जवानों को विशेष रोड ओपनिंग पार्टी लगानी पड़ी। कड़ी मेहनत और सावधानी के बाद SDRF के जवानों ने विकास का शव जलप्रपात से बाहर निकाला।

पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह एक दुखद हादसा था और किसी की लापरवाही नहीं थी।

सुरक्षा की चेतावनी
अधिकारियों ने आगंतुकों से सतर्क रहने और जलप्रपात जैसी खतरनाक जगहों पर सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। तेज बहाव और फिसलन की वजह से इस तरह के हादसे कभी भी हो सकते हैं। यह भीमसेन जलप्रपात हादसा सभी के लिए चेतावनी है कि प्राकृतिक स्थलों पर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!