
अंबिकापुर: आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सरगुजा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। जिले में पुलिस द्वारा 73 निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों की हाजिरी ली गई और उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि वे किसी भी अनैतिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो उन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
29 बदमाशों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस टीम ने 73 बदमाशों की हाजिरी लेने के साथ ही 29 निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकना है।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र के निगरानी बदमाशों को थाने में बुलाकर कड़ी चेतावनी दें। इसके तहत, सभी बदमाशों को चुनाव प्रक्रिया में बाधा न डालने की सख्त हिदायत दी गई। उन्हें चुनावी अवधि में अपने निवास स्थान पर रहने का आदेश दिया गया। पुलिस पेट्रोलिंग टीम नियमित रूप से उनकी उपस्थिति की जांच करेगी।
सरगुजा पुलिस ने पूरे जिले में निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग अभियान चलाकर स्पष्ट संदेश दिया है कि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है और आगामी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में यह एक प्रभावी कदम साबित होगा।