बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी एन्यूमेरेशन (मतदाता सूची अद्यतन) फॉर्म भरने या जमा करने के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को ओटीपी, आधार संख्या, मोबाइल नंबर अथवा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। एन्यूमेरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित एवं पारदर्शी है तथा इसके लिए केवल दो ही वैध माध्यम निर्धारित हैं अपने क्षेत्र के  बी.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारी) अथवा भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट वोटरर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर ही फॉर्म भरें और जमा करें।

प्रशासन ने कहा कि नागरिक सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा निजी जानकारी मांगने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। जिला प्रशासन ने बताया एन्यूमेरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में किसी को भी ओटीपी साझा करने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी भ्रम, अफवाह या भ्रामक संदेश से दूर रहें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!