बलरामपुर: आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में आयुर्विद्या(राष्ट्रीय आयुष मिशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह एवं जिला चिकित्सालय बलरामपुर की योग चिकित्सक डॉ. किरण के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव से होने वाले मानसिक तनाव, युवा छात्रों में बढ़ती उम्र में शारीरिक परिवर्तन के कारण होने वाले शारीरिक समस्या एवं छात्राओं में मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक तनाव, शिक्षा के दबाव एवं नशा एवं गलत आदतों से दूर रहने में मानसिक स्तर को आयुर्वेद ,योग, प्राणायाम के माध्यम से अपने मानसिक स्तर को अच्छा बनाते हुए आयुर्वेद में पाए जाने वाले मुख्य औषधीय के बारे में नीम, तुलसी, एलोवेरा, पीपल, बरगद, मुनगा, जामुन आदि औषधि वृक्ष एवं बारे में बताते हुए जीवन में कैसे सुधार लाया जाए और शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए साथ ही साथ बच्चों का 12वीं के बाद विषयों के चुनाव करने के लिए प्रकृति परीक्षण करके उनको आयुर्वेद एवं योग प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया, प्राणायाम के प्रति उनकी रुचि बढ़ाई गई। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

आयुर्विद्या(राष्ट्रीय आयुष मिशन) कार्यक्रम के तहत प्रकृति परीक्षण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जिला चिकित्सालय एवं हर्बल गार्डन का भ्रमण भी कराया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!