सूरजपुर:  सूरजपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रेमनगर ब्लॉक में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें आगामी 10 फरवरी 2026 से शुरू हो रहे फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन अभियान को लेकर बच्चों और आमजन को जागरूक किया गया। 10 से 12 फरवरी तक बूथ स्तर पर व 13 से 22 फरवरी घर घर जाकर सेवन कराया जाएगा। वही शेष लोगों को 23 से  25 फरवरी तक माप अप राउंड में सेवन कराया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल प्रेमनगर में किया गया। इस दौरान बीएमओ डॉ. तिलकेश्वर सिंह एवं  मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में स्कूल के विद्यार्थियों को माइक्रोफोन के माध्यम से फाइलेरिया रोग के कारण, लक्षण, बचाव और दवा सेवन के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि फाइलेरिया की दवा का सेवन नहीं करने से भविष्य में गंभीर शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। पंपलेट और कैलेंडर के माध्यम से चित्र दिखाकर बीमारी के प्रभाव को सरल भाषा में समझाया गया।

छात्र-छात्राओं को आईवरमेक्टिन दवा के सेवन की विधि भी समझाई गई। ऊंचाई मापने वाले टेप की सहायता से यह बताया गया कि किस ऊंचाई के अनुसार कितनी गोलियां लेनी होती हैं। यह जानकारी स्कूल की दोनों पालियों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी गई, ताकि सभी बच्चे सही तरीके से दवा सेवन को समझ सकें। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रामबरन सिंह, थाना प्रभारी विराट बी.सी. सहित समस्त शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने बच्चों और उपस्थित लोगों से अनिवार्य रूप से फाइलेरिया की दवा सेवन करने की अपील की।



इसके पश्चात चंदननगर में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया, जहां आरएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं पास के एक माध्यमिक विद्यालय में भी विद्यार्थियों को पंपलेट के माध्यम से फाइलेरिया दवा सेवन के लिए जागरूक किया गया। प्रशासन का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!