

लखनपुर(प्रिंस सोनी): लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जजगा चिटकिपारा पुल के ऊपर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब ग्राम सलका, थाना उदयपुर निवासी राहुल दास पिता प्रयाग दास (25 वर्ष) और विशाल दास पिता राजू दास (16 वर्ष) अपनी बुलेट बाइक के साथ पुल के ऊपर खड़े थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवकों को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और मंडल महामंत्री विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को लखनपुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





















