

बलरामपुर: धान खरीदी के मद्देनजर अवैध धान के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में प्रशासनिक टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कलेक्टर का औचक निरीक्षण
कलेक्टर स्वयं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट का लगातार निरीक्षण कर रहे है इसी कड़ी में तहसील रामचंद्रपुर के सीमा क्षेत्र मनरु घुटरा सहित कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने विभिन्न अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध धान परिवहन की निगरानी व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। कलेक्टर ने चेकपोस्टों पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, वाहनों की जांच प्रक्रिया, परिवहन दस्तावेजों की जांच तथा रजिस्टर संधारण के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
रात्रिकालीन निरीक्षण में कलेक्टर ने स्वयं पकड़ा अवैध धान
विगत रात्रि लगभग 2 बजे कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं प्रशासनिक टीम के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रिकालीन निगरानी के दौरान अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही की गई। कलेक्टर एवं प्रशासनिक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध धान परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया गया जिसमें लगभग 40 बोरी अवैध धान भरा हुआ था ट्रक को जप्त कर थाना सनावल के सुपुर्द किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ रणवीर साय मौजूद एवं टीम मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि अवैध धान के आवक को रोकने के लिए जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट पर सभी कर्मचारी पूरी गंभीरता से चेक पोस्ट में निगरानी का कार्य करें। बाहर से आने वाले वाहनों की नियमित जांच करें। गाड़ियों की आवाजाही की पूरी जानकारी पंजी में संधारित करें। मुख्य मार्गो के अलावा वैकल्पिक मार्गों पर भी नजर रखें।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन, भंडारण और गुप्त मार्गों पर लगातार सतर्कता और सघन मॉनिटरिंग आवश्यक है। उन्होंने संबंधितों को सीमा क्षेत्रों, गांवों एवं जंगलों में नियमित गश्त बढ़ाने की बात कही साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सामरी क्षेत्र में दो पिकअप वाहन जब्त
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी करुण डहरिया के नेतृत्व में झारखण्ड राज्य के ओरसापाठ से तहसील सामरी अंतर्गत ग्राम अमटाही क्षेत्र में रात्रि सतत निगरानी के फलस्वरूप लगभग 3:30 बजे दो पिकअप वाहनों को अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिसमें लगभग 123 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था।मौके पर आवश्यक जांच उपरांत दोनों वाहनों को अवैध धान सहित जप्त कर थाना सामरी के सुपुर्द किया गया ।
रामचंद्रपुर तहसील में पकड़ा गया 51 बोरी अवैध धान
तहसील रामचंद्रपुर अंतर्गत बेलकुर्ता क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें कुल 51 बोरी अवैध धान पाया गया। उक्त वाहन एवं धान को जप्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया।




















