बलरामपुर:  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर एवं रामचंद्रपुर में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में उपलब्ध रिक्त सीटों राजपुर में (व्यवसाय-स्टेनो (हिन्दी) एवं विद्युतकार) एवं रामचंद्रपुर में कोपा व विद्युतकार हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितम्बर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाईट बहपजपण्ंकउपेेपवदेण्दपबण्पद पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर एवं रामचंद्रपुर के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम वेबसाईट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका 2025 में दिए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका 2025 का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। आवश्यक जानकारी या सहायता के लिए आवेदक उपस्थित होकर संबंधित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से मार्गदर्शन ले सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!