बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर पुलिस को मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार दिनांक 21/07/2025 को वाड्रफनगर पुलिस द्वारा चार आरोपियों के कब्जे से 92 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया था। इस संबंध में अपराध क्रमांक 137/25, धारा 120 (B) NDPS Act के तहत प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

विवेचना के दौरान गांजा की तस्करी में संलिप्त आरोपी जोगराज सिंह उर्फ जगराज पिता रणजीत सिंह (25 वर्ष), निवासी भोजपुर, सुंदरगढ़ को गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑटो क्रमांक OD 16 M 5387 के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा ऑटो वाहन प्रस्तुत करने पर पुलिस ने उसे विधिवत जब्त किया।आरोपी को दिनांक 30/07/2025 को विशेष न्यायाधीश, न्यायालय रामानुजगंज में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!