
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चलगली क्षेत्र में एन्टाफोगास्टा ऐप के माध्यम से ग्रामीणों से ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच एन्टाफोगास्टा ऐप के प्रमोटरों द्वारा ग्रामीणों को अधिक पैसा कमाने का लालच देकर कुल ₹20,81,827/- की ठगी की गई। इस संबंध में थाना चलगली में अपराध क्रमांक 21/2025, धारा 318(4), 319(2) भा.दं.सं. एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान ग्रामीणों ने अपने कथन में बताया कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पैसा लगाने का प्रलोभन देते थे।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी चलगली व पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रयास कर सायबर सेल की मदद से आरोपी मो. फिरोज आलम पिता मो. अलाउद्दीन (31 वर्ष) निवासी मादापुर चौबे, पश्चिम टोला, थाना सदर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा “गोल्डन एग्रो इंडिया” नाम से फर्म बनाकर केनरा बैंक में खाता खुलवाकर ग्रामीणों से ठगी का पैसा प्राप्त किया गया था। आरोपी के अन्य साथी भी ठगी में शामिल हैं, जो वर्तमान में फरार हैं। आरोपी के खातों की जांच में लाखों रुपये का लेनदेन पाया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक बी.एल. भारद्वाज,आरक्षक संजय जायसवाल,आरक्षक राजकिशोर पैकरा,आरक्षक राजकुमार मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।