अम्बिकापुर:-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष भी विकासखंड, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में 18 विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 15 से 35 वर्ष आयु के कलाकार भाग ले सकते हैं।

जिला खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा उत्सव 2021-22 में लोकनृत्य , लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन , शास्त्रीय गायन , सितार वादन , बांसूरी वादन , तबला वादन , वीणा वादन , मृदंगम , हारमोनियम वादन , गिटार वादन , मणीपुरी , उड़ीसी , भरतनाट्यम , कत्थक , कुचीपुड़ी एवं वक्तृत्वकला विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने-अपने विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन करा सकते है। अम्बिकापुर विकासखंड के पंजीयन हेतु संयुक्त संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला कार्यालय अम्बिकापुर में प्रातः 11ः00 से 05ः00 बजे तक करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए 8109882724, 9406046922 तथा 9131258830 पर संपर्क कर सकते हैं। विकासखंड से चयनित प्रतिभागी ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित हो सकेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!