मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने ही 4 बच्चों को कुएं में फेंक कर हत्या कर दी और खुद भी उसी कुएं में छलांग लिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा ।

दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के कोरहाले गांव की है। यहां अरुण काले नाम व्यक्ति श्रीगोंडा तालुका के चिखली गांव का रहने वाला था। जिसकी पत्नि शिल्पा पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर नासिक अपने मायके चली गई थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के मायके से वापस आने से इनकार करने की बात से काफी परेशान था। इसके बाद काले अपने बच्चों को आश्रम स्कूल से लेकर पत्नी को वापस लेने उसके पास पहुंचा।

वहीं कोरहाले गांव पहुंचने के बाद उसने अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। जिससे परेशान होकर उसने अपने चारों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंक दिया और खुद भी उसी कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

father killed her children: बता दें कि, ग्रामीणों की सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कुएं से बाहर निकाला। जिनकी पहचान अरुण सुनील काले (30), उनकी बेटी शिवानी (9) और बेटे प्रेम (7), वीर (6) और कबीर (5) के रूप में की है। मामले में पुलिस ने इसके पीछे की वजह पति-पत्नी में आपसी विवाद बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!