
बीजापुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी जबरदस्त मुठभेड़ में आज फिर दो नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। यह मुठभेड़ पिछले तीन दिनों से चल रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें अब तक कुल चार नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मारे गए दोनों नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। इससे पहले, इसी ऑपरेशन के पहले दिन एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर और दूसरे दिन 25 लाख का इनामी भास्कर मारा गया था। दोनों नक्सली टॉप कमांडर बताए जा रहे हैं।सुरक्षा एजेंसियों ने इस ऑपरेशन को बेहद सफल बताया है। सूत्रों के अनुसार, नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते जवान लगातार सर्चिंग और घेराबंदी में जुटे हुए हैं।