
कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्षेत्र में कथित बेजा कब्जे के कारण निर्माण कार्य दो वर्षों से अटका हुआ था। जिला प्रशासन, रेलवे, एसईसीएल और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है और 11 कब्जेधारियों के कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।प्रशासनिक स्तर पर मकानों के टूटे-फूटे अवशेष और जरूरी सामानों को वांछित स्थलों तक निशुल्क पहुंचाने के लिए वाहनों का काफिला तैनात किया गया है।
कब्जाधारियों ने स्वयं इन सेवाओं को अंगीकृत करते हुए नजाकत का लाभ उठाना प्रारंभ कर दिया है और वे स्वयं इस कार्य हेतु क्रियाशील देखे गए हैं।हो-हल्ला, हुज्जतबाजी, विरोध की सामूहिक आंधी स्वतः मंद होती चली गई है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गई है।