

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने 2 दिसंबर को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी संतोष पहाड़ी कोरवा, पिता जंग साय,( 22 वर्ष), निवासी घटगांव, पिछले तीन माह से विवाह का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 69 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संतोष पहाड़ी कोरवा को घटगांव से गिरफ्तार कर आज दिनांक 3 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया।






















