

बलरामपुर: जिले के थाना त्रिकुण्डा अंतर्गत एक युवक खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सुलसुली निवासी उदराज पनिका उर्फ बउवा अपने घर में भरमार बंदूक छुपाकर रखा कि सूचना से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक सुशील नायक सर अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक प्रशांत कतलम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा को अवगत कराया गया एवं बाद तस्दीक के वैधानिक कार्यवाही संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर स्टॉफ रवाना होकर गवाहों सहित संदेही के सकूनत पर दबिश दिया गया। संदेही पहले ता टाल मटोल करते रहा किन्तु तलाशी दौरान चेहरे पर डर का स्पष्ट भाव देखकर बारीकी से घर की तलाशी ली गई जो उपयोग करने वाले कपड़ों के नीचे छुपाकर रखे भरमार बंदूक को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया, मौके पर ही आर्म्स एक्ट 25 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दी गई जिसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीश सहारे थाना प्रभारी त्रिकुण्डा प्रधान आरक्षक प्रमोद शुक्ला आरक्षक कृष्णा मरकाम
आरक्षक पंकज यादव,आरक्षक प्रताप सिंह,आरक्षक कुंजल सिंह शामिल रहे।






















