
अंबिकापुर।थाना कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए फर्जी बैंक खाता खोलकर सट्टे के लेन-देन में सहयोग करने वाले आरोपी रितिक मंदिलवार उर्फ बमफोड़ को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पूर्व में गिरफ्तार सट्टा संचालक अमित मिश्रा उर्फ पहलू के लिए कार्य करता था और कई लोगों के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन सट्टा संचालकों आयुष सिन्हा उर्फ दीप, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केसरी को सट्टे में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक व नगद राशि सहित गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि वे स्काईएक्सचेंज लिंक के माध्यम से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।
जांच के दौरान केनरा बैंक के एक खाते की जानकारी मिली, जो आभास पासवान के नाम से संचालित था। पूछताछ में आभास ने बताया कि उसने कभी खाता नहीं खुलवाया और वर्ष 2023 में उसने अपना आधार कार्ड काम के उद्देश्य से रितिक मंदिलवार को दिया था।पुलिस ने जब रितिक से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि वह अमित मिश्रा के कहने पर आभास समेत 14 से अधिक लोगों के नाम से फर्जी खाते खुलवाकर उन्हें सट्टा संचालन के लिए सौंपता था। इसके बदले में वह अपने यूनियन बैंक खाते में कमीशन प्राप्त करता था।
प्रकरण में आरोपी रितिक मंदिलवार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 471, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।संपूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटुलाल गुप्ता और आनंद गुप्ता की विशेष भूमिका रही।