अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर के बड़े कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लाई करने वाली फर्म “ध्वजाराम इंटरप्राइजेज” के संचालक अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर शनिवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दबिश दी। यह कार्रवाई तड़के लगभग 6 बजे शुरू हुई और फिलहाल जारी है।

बताया जा रहा है कि अशोक और मुकेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 150 करोड़ रुपये के सामान की आपूर्ति में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार किया है। इस फर्म के माध्यम से लंबे समय से सरकारी विभागों को सप्लाई की जाती रही है।

ACB की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दस्तावेजों, कम्प्यूटर डाटा व बैंक ट्रांजेक्शन की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अग्रवाल बंधुओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (Income Tax) द्वारा छापे मारे जा चुके हैं

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!